नदी व तालाब में स्नान व घाट की साफ-सफाई के दौरान डूबने से 21 की मौत हो गई। डूबने वालों में पटना पूर्णिया व सहरसा जिले के तीन-तीन एवं रोहतास कटिहार व बेगूसराय के दो-दो तथा वैशाली कैमूर भभुआ बांका जमुई खगड़िया व मधेपुरा जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
पटना : बिहार में रविवार व सोमवार को छठ पर्व के दौरान नदी व तालाब में स्नान व घाट की साफ-सफाई के दौरान डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें दो लोगों की मौत अर्घ्य देने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हुई।
अलग-अलग जगहों पर डूबने वालों में पटना, पूर्णिया व सहरसा जिले के तीन-तीन एवं रोहतास, कटिहार व बेगूसराय के दो-दो तथा वैशाली, कैमूर, भभुआ, बांका, जमुई, खगड़िया व मधेपुरा जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।