सोनभद्र । सोनभद्र जनपद मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज में आज फिर चोरों के एक समूह ने नगर के जांबाज पुलिस को मुंह की देकर लगभग 5 लाख से अधिक के सोना चांदी और जेवरात तथा बर्तन पर हाथ साफ कर दिया ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के जवाहर नगर में एक सर्राफा की दुकान के शटर को चांड कर दुकान में रखा लगभग 50 ग्राम सोना , 5किलो चांदी , कुछ बने बनाये सोने चांदी के जेवर और बर्तन उठा ले गए ।

दुकान में लगे कैमरे के फुटेज के अनुसार चोर 6-7 के समूह में थे और उनके कार्य योजना से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्हें पुलिस या किसी का भी भय नहीं हो । पूरे इत्मीनान से न सिर्फ उन लोगों ने एक एक समान को खोजा और बांध लें गए ।
दुकान के मालिक के अनुसार लगभग 5 लाख से अधिक का समान चोरी हो गया है । दुकान में लगे सी सी बी कैमरे के अनुसार चोर 6-7की तादात में थे ।

उल्लेखनीय हैं कि विगत एक पखवाड़े से जनपद में प्रत्येक थाना परिक्षेत्र में चोरियों की बाढ़ आ गई हैं और जनपद की जांबाज पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ दिए बैठी है ।