गिरफ्तार अभियुक्तों में 1-आनंद उर्फ बाबू पुत्र गनेश प्रसाद , निवासी खटौली , थाना रॉबर्ट्सगंज , जनपद सोनभद्र , उम्र लगभग 22 वर्ष तथा 2- सुनील कुमार पुत्र लक्षनधारी , निवासी परासीदूबे , थाना रॉबर्ट्सगंज , जनपद सोनभद्र , उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी / छिनैती के 02 अदद मोबाईल , 15000 रूपये नगद , एक अदद स्टील का टिफिन , एक अदद पीली धातु का लॉकेट , एक अदद अंगूठी सफेद धातु , 02 अदद बिछिया सफेद धातु , एक अदद मोटरसाइकल UP64AS0241 बरामद किया गया । उपरोक्त बारामद सामान (1)मु 0 अ 0 सं 0 628/2022 धारा 356 , 379 भा 0 द 0 वि 0 , (2)मु 0 अ 0 सं0-709 / 2022 धारा 356 , 379 भा 0 द 0 वि 3.मु 0 अ 0 सं0-711 / 2022 धारा 379 , 356 भा 0 द 0 वि 0 , थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित है।
गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भा 0 द 0 वि 0 की बढ़ोत्तरी करते वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।