Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगचोरी/छिनैती में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

चोरी/छिनैती में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा



जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज के क्षेत्र में हुई चोरियों / छिनैती का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 18 सितम्बर को शायंकाल थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा कमोजी तिराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 1-आनंद उर्फ बाबू पुत्र गनेश प्रसाद , निवासी खटौली , थाना रॉबर्ट्सगंज , जनपद सोनभद्र , उम्र लगभग 22 वर्ष तथा 2- सुनील कुमार पुत्र लक्षनधारी , निवासी परासीदूबे , थाना रॉबर्ट्सगंज , जनपद सोनभद्र , उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी / छिनैती के 02 अदद मोबाईल , 15000 रूपये नगद , एक अदद स्टील का टिफिन , एक अदद पीली धातु का लॉकेट , एक अदद अंगूठी सफेद धातु , 02 अदद बिछिया सफेद धातु , एक अदद मोटरसाइकल UP64AS0241 बरामद किया गया । उपरोक्त बारामद सामान (1)मु 0 अ 0 सं 0 628/2022 धारा 356 , 379 भा 0 द 0 वि 0 , (2)मु 0 अ 0 सं0-709 / 2022 धारा 356 , 379 भा 0 द 0 वि 3.मु 0 अ 0 सं0-711 / 2022 धारा 379 , 356 भा 0 द 0 वि 0 , थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित है।

गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भा 0 द 0 वि 0 की बढ़ोत्तरी करते वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News