प्रमुख आलोक सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम्य विकास विभाग के उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका अंतर्गत गठित गरीब परिवार को समूह से जोड़कर स्वरोजगार, स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आगे उन्होंने संकुल को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं समूह से जुड़ें और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके इसके लिए स्थानीय स्तर पर कार्यालय के खुलने से समूह की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा साथ ही सीएलएफ अध्यक्ष आशा देवी द्वारा बताया गया कि कलस्टर लेवल पर कार्यालय होने से समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण और संचालन से लाभान्वित किया जाएगा।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक विकास श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सचिव रेनू सिंह कोषाध्यक्ष कालिका देवी सहित समूह से जुड़ी आस-पास के गांवों की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।