डाला|चोपन थाना अन्तर्गत परासपानी ढाबा के पास बुद्धवार की रात्रि में खनन विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चालकों पर अचानक हमला बोल दिया, जिसमें एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल होने के पश्चात ट्रक चालक को खनन विभाग के लोग डाला बाजार के एक निजी चिकित्सालय के बाहर छोड़कर रफु चक्कर हो गए।

ट्रक चालक 24 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र राम अवध राम निवासी रामगढ़ मटिया गाजीपुर ने बताया कि परासपानी होटल में चाय पीने के बाद हम टायर दुकान पर पहुचे तो दो बोलेरो से सात आठ की संख्या में लोग लाठी लेकर उतरे और बिना कुछ पुछे ही मुझे मारने लगे। उन लोगों के मारने से जब रक्त बहने लगा तो खनिज विभाग के लोग अपनी बोलेरो से चालक विवेक को बैठा लिया और डाला के में जबर्दस्ती बैठा लिए और अस्पताल के सामने छोडकर फरार हो गए।

उक्त घटना की सूचना मिलने पर युवा समाजसेवी मंगल जायसवाल अस्पताल पर पहुच कर घायल चालक का अपने पैसे से इलाज कराया और घटना क्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी।
