सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सालयों में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के बिना कदापि न बनाया जाये मेडिकल
सोनभद्र । घूस लेकर बनाने वाले चिकित्सकों पर सोनभद्र के जिलाधिकारी ने नकेल कसते हुए उन्हें इससे बाज आने की हिदायत के साथ यह आदेश पारित किया कि बगैर मुख्यचिकित्सा आधिकारी अथवा स्वम् जिलाधिकारी के अब चिकित्सक मेडिकल रिपोर्ट नहीं जारी कर सकेंगे ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि भूमि व अन्य विवादित प्रकरणों में दो पक्षों के मध्य मार-पीट हो जाती है, इस दौरान पक्षों द्वारा जिन्हें चोट आयी है और जिन्हें चोट नहीं आयी है, के द्वारा स्थानीय सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सालय में मेडिकल कराया जा रहा है।
कतिपय चिकित्सकों द्वारा उत्कोच लेकर गलत ढंग से मेडिकल रिपोर्ट अंकित की जा रही है, यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है।

अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि ऐसे
प्रकरणों में जिलाधिकारी
अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के बिना पक्षों का मेडिकल कदापि ही न किया जाये, आदेश की अवहेलना पाये जाने पर सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।