रेणुकूट । पिपरी स्थित रिहंद बांध के बराईडाँड़ नाव घाट से चलने वाली नाव से ,घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा नियुक्त ठेकेदार द्वारा डैम के इस पार से उस पार जाने पर अवैध रूप से ज्यादा पैसा लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । युवक कांग्रेस के लोकसभा महासचिव दिनेश कुमार तिवारी के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बताया कि नाव घाट के ठेकेदार द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क 7.50 रुपये से दूने पैसे की वसूली की जाती है । ग्रामीण नरेश कुमार , शिव भजन , राम सजीवन , भोला, रामाज्ञा समेत अन्य लोगों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा एक तरफ के लिए 7.50 रुपये निर्धारित किया गया है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा एक तरफ जाने का 15 रुपये लिया जाता है । युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा यदि अवैध वसूली बंद नहीं की गई तो जनहित में युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा । कार्यालय में मौजूद सिंचाई विभाग कर्मचारियों ने कहा कि अधिशासी अभियंता अभी बाहर है जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाएगा ।
