ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान का नहीं हुआ चयन , ग्रामीणों जहां अधिकारियों पर चहेते को दुकान आवंटित करने का लगाया आरोप वही अधिकारियों ने बैठक स्थगित करने के लिए ग्रामीणों के हंगामे को ठहराया जिम्मेदार !
करमा । सोनभद्र । 16 अक्टूबर 24 । ग्रामीणों के हंगामे के कारण ग्राम पंचायत कसया कला के डेहरी मे कोटे की दुकान आवंटन के लिए आयोजित सार्वजनिक बैठक की गई स्थगित ।
उल्लेखनीय हैं कि करमा क्षेत्र पंचायत के ग्राम पंचायत कसया कला के डेहरी में कोटे की दुकान के लिए कोटेदार के चयन हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीणों की एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन आज होना था , जबकि अब से पूर्व में चयन हेतु 2 बार बैठक का आयोजन किया जा चुका था जिसे बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया था । ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि ब्लाक के अधिकारियों के साठ गांठ और ग्राम प्रधान के चहेते को दुकान आवंटन की मंशा के कारण बार बार बैठक निरस्त की जा रही है ।
ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के एक चहेते व्यक्ति को कोटा दिलाने के लिए बार बार बैठक निरस्त की जा रही है, जबकि स्थानीय क्षेत्र पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों के उपद्रव और हंगामे के चलते बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ रहा है और कोई जनहित में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं ।फलस्वरूप नियमानुसार चयन प्रक्रिया नही हो पा रही है।