सोनभद्र
ग्राम पंचायत पनारी के जरुरतमंदों के बीच दरी और कम्बल का वितरण 12 को
महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200 वें जयंती वर्ष में आर्य समाज ओबरा का जनसेवा कार्यक्रम
ओबरा । सोनभद्र। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200 वें जयंती वर्ष में आर्य समाज ओबरा अपने जनसेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 12 जनवरी 2024 को ओबरा डैम पार के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत पनारी की प्राथमिक विद्यालय खाड़र में कार्यक्रम आयोजित कर कड़ाके की ठंड के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच दरी और कम्बल का नि:शुल्क वितरण करेगा।
इस आशय की जानकारी आर्य समाज की जिला सभा प्रधान और आर्य समाज ओबरा के मंत्री कपिल देव सिंह आर्य ने दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आर्य समाज ओबरा के पदाधिकारी एवं सदस्य मनोयोग से लगे हैं।