ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का 36 वां प्रातीय अधिवेशन 18 मार्च को कुशीनगर पड़रोना में
सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारों की भूमिका पर होगी चर्चा
स्मारिका ग्राम्य गौरव का होगा विमोचन
प्रदेश भर से होगा पत्रकारों का जमावड़ा
अजय भाटिया
सोनभद्र| ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश का 36 वां प्रांतीय अधिवेशन पडरौना कुशीनगर स्थित होटल शिवराम पैलेस में 18 मार्च को होगा । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जनपदों एवं तहसीलों से पत्रकारों का जुटान यहाँ होगा और बिहार एवं मध्यप्रदेश के पत्रकार भी शामिल होंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी पूरी टीम के साथ दिनरात एक कर रहे सम्मेलन संयोजक और कुशीनगर के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय एवं कार्यक्रम संरक्षक, प्रांतीय प्रचार मंत्री ओम प्रकाश द्विवेदी ओम ने बताया कि सम्मेलन में सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारों की भूमिका विषयक गोष्ठी एवं स्मारिका ग्राम्य गौरव का विमोचन भी होगा ।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 17 तारीख को पहुचने वाले पत्रकारों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है |सम्मेलन की अध्यक्षता यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी करेंगे |सोनभद्र जनपद से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय भाटिया एवं जिलाध्यक्ष सोनभद्र सुधाकर मिश्र ने जनपद के पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में सहभागिता का अनुरोध किया है |