ग्रामीण पत्रकारों के लिए “वार्तालाप”कार्यशाला का आयोजन 17 को ओबरा में
ग्रामीण पत्रकारों के लिए ” वार्तालाप ” कार्यशाला का आयोजन 17 को ओबरा में
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पत्र सूचना इकाई , वाराणसी का आयोजन
अजय भाटिया
सोनभद्र| केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है इसे महसूस करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पत्र सूचना इकाई इन दिनों तहसील स्तर पर पत्रकारों के साथ वार्तालाप कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित कर रही है ।

इसी क्रम में पत्र सूचना इकाई वाराणसी द्वारा आगामी 17 मार्च 2023 , शुक्रवार को सोनभद्र जनपद की ओबरा तहसील में पत्रकारों हेतु वार्तालाप कार्यशाला का आयोजन टी टी आई ओबरा में 11 बजे से 4 बजे तक किया गया है । कार्यशाला के आयोजक पत्र सूचना इकाई के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने पत्रकारों को कार्यशाला में सहभागिता हेतु पत्र प्रेषित किये है । कार्यशाला में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से जहां रूबरू कराया जायेगा वहीं प्रचार प्रसार में होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा होगी ।