Friday, September 20, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगगैंगुआर में जलजीवन मिशन की साइट से दो ट्रक पाइप चोरी करते...

गैंगुआर में जलजीवन मिशन की साइट से दो ट्रक पाइप चोरी करते हुए कई धराये,बरामद पाइप की कीमत लाखों में

-

(Sonbhdra news) सोनभद्र।
गैंगुआर गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुचाने के कार्य मे लगी कम्पनी एन सी सी की पानी टंकी का कार्य चल रहा है।आज तड़के सुबह ही कम्पनी के अधिकारी साइट पर चल रहे कार्य को देखने पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग हाइड्रा से ट्रकों पर वहाँ रखा डी आई पाइप लादकर कहीं ले जाने की फिराक में हैं।शक होने पर जब उन्होंने उन लोगों से पूछा कि यह पाइप तुम लोग कहाँ ले जा रहे हो और तुम लोग कौन हो ? तो उन लोगों ने बताया कि हम लोग कम्पनी के कर्मचारी हैं और यह पाइप कम्पनी के दूसरी साइट पर जा रहा है।इतना सुन वहां कार्य कर रही कम्पनी के अधिकारी को समझ मे आ गया कि यह लोग पाइप की चोरी करने वाले गिरोह से ताल्लुक रखते हैं।उन्होंने तत्काल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वहाँ बुलाया और कम्पनी के उच्चाधिकारियों से घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच दोनो ट्रक जिसपर चोरी का जलजीवन मिशन की पाइप ले जाया जा रहा था कब्जे में ले लिया। बरामद पाइप की कीमत लाखो में बताई जा रही है।


रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने दो ट्रकों में भरी हुई चोरी की पाइप अपने कब्जे में लेने के साथ ही एक हाइड्रा व ट्रकों के ड्राइवर व पाइप लदवाने के कार्य मे लगे कुछ अन्य लोगों को भी कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है। फिलहालबरामद की गयी पाइप जल जीवन मिशन की बताई जा रही है,पुलिस ने दोनो ट्रकों के ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया साथ ही पाइपो को लोड कर रही हाइड्रा मशीन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है, और ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है। जल जीवन मिशन का काम कर रही कम्पनी के एडमिन मैनेजर राहुल पांडे का कहना है कि दोनो ट्रकों में कुल 56 पाइपें है जिनकी कीमत लाखो रुपये है।उन्होंने बताया कि कम्पनी के स्टाफ ने उन्हें सूचना दी थी की रात्रि में ही कुछ लोग पाइप उठाकर ले जा रहे हैं जब मौके पर पहुंचे तो ट्रकों को लोड कर उक्त लोग मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे, पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने दोनों ही ट्रकों को कब्जे में ले लिया है। राहुल पांडे ने बताया की पहले भी पाइप चोरी का मामला आया था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने चोपन थाने में दर्ज कराई थी उस मामलेमें भी कार्रवाई जारी है। बहरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!