झमाझम बारिश के बावजूद पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में, सोनभद्र बार सभागार मे प्रमुख योग शिक्षकों द्वारा आज प्रातः 5:00 से 7:00 के बीच सामूहिक योगाभ्यास कराया गया, तत्पश्चात परम पूज्य गुरुवर स्वामी के चरणों में पुष्प अर्पित कर गुरु पूर्णिमा का महान पर्व मनाया गया। सभी उपस्थित योग शिक्षकों तथा योग साधकों द्वारा गुरु की महिमा पर प्रकाश भी डाला गया। आज गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी योग साधकों द्वारा योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व सुनील कुमार श्रीवास्तव को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, वरिष्ठ योग साधक शेषमणि तिवारी, विवेक कुमार पाण्डेय बरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता, चंद्र बहादुर सिंह, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, प्रमुख योग शिक्षक गोपालदास केसरी, विवेक कुमार पांडे, सुरेश कुमार यादव, राजेश कुमार समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।
