गुरुग्राम हादसा : शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूरों की हुई मौत
गुरुग्राम । 04 अक्टूबर 24 । गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन मजदूरों की जान चली गई। जानकर सूत्रों के अनुसार हंस एंकलेव में वाटर टैंक के लिए लगाई गई शेटरिंग को खोलने के दौरान यह हादसा हुआ। टैंक के अंदर जहरीली गैस का रिसाव होने से तीनों मजदूर बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जिले के सदर थाना क्षेत्र के हंस एंक्लेव में वॉटर टैंक के लिए लिंटर की शेटरिंग लगाई गई थी । लेंटर की शटरिंग खोलने के लिए टैंक के अंदर गए तीन श्रमिकों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है।

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बताया जाता है कि टैंक के अंदर एक फीट तक पानी था। इसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने से यह तीनों बेहोश हो गए। इन्हें पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।