देश
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर फिर पकड़ी गई 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट !
राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरा कंटेनर जब्त किया. जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये बताई गई है.
अहमदाबाद : राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरा कंटेनर जब्त किया. डीआरआई ने गुरुवार को बताया कि 11 अक्टूबर को मुंद्रा पोर्ट से विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई. डीआरआई द्वारा जब्त किए गए कंटेनर में मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है.