गुजरात में बस चालक को हार्ट अटैक आने के बाद बस की एक कार से हुई भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गयी. यह घटना नवसारी जिले में हुई.
नवसारी : जिले के वेसमा गांव के पास में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर कार और बस के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में बैठे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गयी.

लग्जरी बस सूरत से वलसाड जा रही थी. बस में सवार 30 लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. घायलों को नवसारी सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. जिसमें से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को नवसारी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बस में सवार लोग वलसाड के कोलाक गांव के रहने वाले हैं.