गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक के पास तीन लोगों के शव मिलने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार ये लोग वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में वीडियो बनाने के चक्कर में एक महिला और दो पुरुषों की मौत की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. इस दौरान ये लोग ट्रेन को नहीं देख पाए, जिससे टकराकर उनकी मौत हो गई.