Friday, March 29, 2024
Homeराजनीतिगांव के लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता का होना अत्यंत...

गांव के लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता का होना अत्यंत आवश्यक- आशु

-


— युवा कांग्रेस जन जागरूकता अभियान के तहत लगातार चला रहे कार्यक्रम
–कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को सैनिटाइज करा , कर रहे मास्क का वितरण
–गांव गांव जाकर लोगों से समय पर वैक्सीन लगाने का कर रहे निवेदन
सोनभद्र। आज भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ युवाओं ने घोरावल विधानसभा के न्याय पंचायत-बकौली के गाँव-मोराही, मैड, पठकागांव, पनौली, चोरट,अतरौली में जाकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर लोगों को सैनिटाइज कराते हुए कोरोना के प्रति उनको जागरूक करने के साथ मास्क का वितरण किया । साथ ही निवेदन भी किया की सभी लोग समय पर टीका लगवा ले, जो पहला टीका लगवा चुके हैं वह दूसरा टीका भी समय पर लगवा ले और जिन्हें पहला टीका भी नहीं लगा है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण अवश्य करा लें, क्योंकि इस महामारी में टीकाकरण होना अति आवश्यक है । जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से सज्ञान में आ रहा है कि आगे तीसरी लहर में डेल्टा प्लस वायरस के आने की संभावनाएं दिख रही हैं जो पहले के वायरस से ज्यादा खतरनाक है इसलिए इस विमारी से बचने के लिये ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करा लें और जिन्होंने टीकाकरण अपना करा लिया है वह दूसरों को भी जागरूक करने का काम करें । मुख्य रूप से साथ में रहने वालों में अजय मौर्या, सूरज वर्मा ,अनिल कुमार उपस्थित रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!