गांव की गलियां हैं बदहाल , चलना हुआ दुश्वार
करमा/ सोनभद्र ( जितेन्द्र कुमार शुक्ल )
करमा ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम सभा करमा के मदैनियां गांव की मुख्य गली का हाल ऐसा हो चुका है कि लोगों काचलना मुश्किलहोगयाहै। यहाँ आपको बताते चलें कि पूर्व में मदैनियाँ गांव इस मुख्य गली में खड़ंजा बिछा हुआ था जिसके ऊपर नए सिरे से सीमेंट की ईंट बिछाई जानी थी । ठेकेदार द्वारा लगभग 1 माह पूर्व काम भी लगाया गया और दोनो तरफ कॉलर जोड़ कर इसे छोड़ दिया गया जिससे सड़क नाली बन कर रह गई । अब हालात य़ह है कि अधूरी बनी उक्त सड़क गांव के लोगों के लिए मुसीबत बन गयी। ग्रामीणों का कहना है कि इससे अच्छा तो यह होता कि इसकी मरम्मत ही नहीं की गई होती अधूरी हालत में बनी सड़क से राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधितों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया है।