उत्तर प्रदेशसोनभद्र
गांव की गलियां हुई बद से बदतर , चलना हुआ दुश्वार
करमा । सोनभद्र । 02 अक्टूबर 24 । करमा ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम सभा करमा के मदैनियां गांव की मुख्य गलियों का बुरा हाल हो चुका है। मदैनियाँ गांव के मुख्य गली में पूर्व में खड़ंजा बिछा हुआ था जिसके ऊपर नए सिरे से सीमेंट की ईंट बिछाई जानी थी ।
ठेकेदार द्वारा लगभग एक माह पूर्व काम भी लगाया गया और दोनो तरफ कॉलर जोड़ कर छोड़ दिया गया जिससे सड़क नाली बन कर रह गई जिस कारण राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधितों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया है।