राजनीतिशिक्षा

गांवों में संवाद,रोजगार के अभाव में युवाओं का हो रहा है पलायन,पोखरा स्थित राजकीय महाविद्यालय के संचालन का मुद्दा उठाया

बभनी , सोनभद्र।
बेरोज़गारी का संकट बेहद चिंताजनक है। खेती किसानी भी बेहद पिछड़ी हुई है। बड़ी संख्या युवा रोजी-रोटी के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। महिला स्वयं सहायता समूह और नौजवानों को लघु व कुटीर उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए अनुदान, खाद्य प्रसंकरण व स्टोरेज की व्यवस्था, उत्पाद खरीद की गारंटी जैसे उपायों से रोजगार सृजन के पर्याप्त अवसर यहां पैदा किए जा सकते हैं परंतु नहीं किया जा रहा है। उक्त बातें बभनी दौरे में रोजगार अधिकार अभियान के कोआर्डिनेटर राजेश सचान ने कही।

    बताया कि देशव्यापी स्तर पर रोजगार अधिकार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने, देश में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को तत्काल भरने, हर व्यक्ति की सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने और सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने का सवाल भी शामिल है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर पोखरा स्थित राजकीय महाविद्यालय का तत्काल संचालन करने, बभनी में राजकीय इंटरमीडिएट कालेज खोलने और प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की गई है।

बभनी, घघरा , घघरी, चौना, रंदह, बजिया, बरवैं , आसनडीह समेत विभिन्न गांवों में युवाओं व नागरिकों से संवाद के दौरान एआईपीएफ के जिला सचिव इंद्रदेव खरवार ने कहा कि यहां की बैंकों में नागरिकों की जमा पूंजी का दो तिहाई से ज्यादा हिस्सा बाहर चला जाता है। अगर इस पूंजी का भी यहां निवेश किया जाए तो नये उद्यम खोलने, खेती-बाड़ी व कारोबार के लिए संसाधनों की कतई कमी नहीं होगी, साथ ही लोग माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से भारी ब्याज दरों में क़र्ज़ लेने से भी बच सकते हैं। संवाद के दौरान युवा मंच के संजय गुप्ता ने शिक्षा व स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने का मुद्दा उठाया। कहा कि जनपद में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। संवाद के दौरान युवा मंच के संजय गुप्ता, संतोष कुमार, राकेश, हीरालाल खरवार, रामजीत खरवार, राम कुमार जायसवाल, जवाहर खरवार, दलबीर खरवार, राधेश्याम आदि ने अपने विचारों को रखा। इस मौके पर सैकड़ों युवाओं व नागरिकों से संवाद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!