Friday, September 13, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगगांजे की खेप के साथ दो तस्करों 5को पुलिस ने धर...

गांजे की खेप के साथ दो तस्करों 5को पुलिस ने धर दबोचा

-

डिलीवरी के लिए ले जा रहे तस्करों के पास से पुलिस को मिला 14.5 किलो गांजा

—पूछताछ में तस्करों ने बताया कि बिहार से डिलीवरी लेकर उन्हें मोटरसाइकिल से इलाहाबाद जाकर उक्त गांजे की डिलीवरी देनी थी

–पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में लगी है कि उक्त गांजे के व्यापार में और कौन से लोग शामिल हैं

सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सोनभद्र पुलिस को अवैध मादक पदार्थों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया गया है । इसके तहत क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में नगर में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में बीती रात्रि राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत हमराहियों संग क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति पन्नूगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप आने वाले है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की खेप है ।

अपने मुखबीर की उक्त सूचना को सत्य मानकर थाना प्रभारी अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए।इसी बीच जब गांजे की खेप लेकर गुजर रहे उक्त दोनों तस्कर पुलिस टीम को देख भागने लगे । शक के आधार पर थाना प्रभारी ने दोनो लोगो को दौड़ा कर पकड़ लिया । पुलिस ने पकड़े गए दोनो लोगो के पास से तलाशी में झोले में रखा 14 किलो 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया । पुलिस ने तस्करों के पास से एक बाइक ( यूपी 64 एएम 9381 ) व रास्ते मे गांजा बिक्री के 16800 रुपये भी बरामद किये ।

यह भी पढ़ें(also read) http://ट्रैक्टर व बाइक सवार की टक्कर में बाइक सवार की मौत

पकड़े गये अभियुक्तो ने अपना नाम वकील यादव पुत्र बन्धु यादव निवासी चौधरनामा थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ ( बिहार ) व नीरज जायसवाल पुत्र शिवचंद जायसवाल निवासी ग्राम टिकरी थाना मांडा जिला प्रयागराज बताया । पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि हम लोग चौधरनामा थाना भभुआ जिला कैमूर से गांजा खरीद कर इलाहाबाद बेचने हेतु ले जा रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड़ लिया । पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है । थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान किया जा रहा है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!