Thursday, April 25, 2024
Homeफीचरखिलौना निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

खिलौना निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

-

क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, क्षेत्रीय अभिलेखागार वाराणसी ( संस्कृति विभाग, उ०प्र) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को गुरुधाम मंदिर परिसर में “प्ले विथ क्ले’ के अंतर्गत मिट्टी के बर्तन और खिलौना निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में लिटिल फ्लावर हाउस नगवां, ककरमत्ता, सनबीम भगवानपुर, सनबीम इंदिरानगर, सनबीम वरुणा, सनबीम लहरतारा, सनबीम सनसिटी आदि विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक बच्चों ने चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाने और सांचे की सहायता के साथ ही स्वतंत्र रूप से खिलौना बनान सीखा। दिनेश प्रजापति ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के दिए, गुल्लख, गिलास, परई, वृषभ, बनना सिखाया और बच्चों ने भी इसका खूब आनंद उठाया। मछली आदि बनाना इसके साथ ही हमारी विरासत विषयक छायचित्र व अभिलेख प्रदर्शनी को भी दर्शकों ने सराहा।

अतिथियों का स्वागत अशोक कपूर संयोजक इंटेक वाराणसी ने व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निर्मल जोशी, डॉ० अवध नारायण त्रिपाठी, डॉ० प्रेमनारायण सिंह, डॉ० विधि नागर, रवि पोद्दार, सौरभ चक्रवर्ती, बलराम यादव, भावना सिन्हा, मनोज कुमार, पंचबहादुर, सोहन लाल मौर्या, प्रदीप कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!