उत्तर प्रदेशसोनभद्र

खनन विभाग से सम्बन्धित पत्रावलियों का निर्धारित समय में नियमानुसार गुणवत्ता पूर्णनिस्तारण  किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी


पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही सुनिश्चित-जिलाधिकारी
——————
सोनभद्र। 08 नवम्बर 24। जिलाधिकारी बी.एन.सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रट सभागार में खनिज विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गयी । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र में रिक्त क्षेत्रों के नियमानुसार व्यवस्थापन की स्थिति, नए क्षेत्रों के चिन्हांकित पट्टा की स्थिति , पट्टा किश्त/डीड रेन्ट की प्राप्ति की स्थिति , खनिजवार उत्पादन एवं राजस्व प्राप्ति की स्थिति प्रवर्तन कार्य अवैध खनन, अवैध खनन परिवहन एवं अवैध भण्डारण के सम्बन्ध में खनन पट्टों के नियमानुसार संचालन के सम्बन्ध में जाॅच की कार्यवाही की स्थिति की जानकारीदी जाय।

मदवार राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की स्थिति , कार्यदायी संस्था के लम्बित/असत्यापित एम.एम.-11 प्रपत्रों के सापेक्ष खनिज की निहित मात्रा के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की स्थिति खनिजों एवं उपखनिजों के संचालित पट्टों एवं संचालित भण्डारित  की समीक्षा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रत्रावलियां हो उनका ससमय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ।

पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा उन्होने कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये खनन का कार्य निर्धारित क्षेत्र में ही किया जाए और हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगे वाहनो से ही परिवहन सुनिश्चित कराया जाय । गलत नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, ए.आर.टी.ओ. धनवीर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!