नई दिल्ली । आपके वैक्सिनेशन सर्टिफ़िकेट पर से प्रधानमंत्री मोदी की खिलखिलाती हुई फ़ोटू लंदन से यह ख़बर आते ही हटा ली गई है कि वैक्सीनेटेड लोगों में इस की वजह से एकाएक हार्ट अटैक होने का ख़तरा बढ़ गया है।
क्या आप जानते हैं कि वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट से खिलखिलाते प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर क्यों हटा ली गई ! यदि नहीं तो आपको covishield vaccine : जी हां वैक्सीन से हो सकते है साइड इफेक्ट्स , कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड) बनाने वाली कंपनी ने किया खुलासा विंध्यालीडर की 30अप्रैल 24 की खबर अवश्य पढ़नी चाहिए।