
सोनभद्र । कोरोना ने फिर से जिले में पांव पसारने शुरू कर दिया है।लगातार कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े से लोग दहशत में आ गए हैं ।आपको बताते चलें कि नए वर्ष के पहले दिन 6 सक्रिय मरीज से अब बढ़कर अब 93 एक्टिव केश हो गए हैं ।कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने सोमवार को उछाल मरते हुए एक साथ 37 नए पॉजिटिव केस आने से आंकड़ा 100 के करीब पहुँच गया है।कोरोना केस के जिले में बढ़ते आंकड़े डरावनी तस्वीर पेश कर रहे हैं। कोढ़ में खाज यह कि एक तरफ जिले में रोज कोरोना के बढ़ते मरीज के बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा ने लोगो की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

यहां आपको बताते चलें कि कोरोना के नए केस में सर्वाधिक म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र में मिल रहे हैं जो चिंता का विषय है क्योंकि उक्त क्षेत्र आदिवासी बहुल है । आज मिले नए 37 संक्रमितों में से अकेले म्योरपुर में 32 नए मामले सामने आए हैं ।
