Thursday, March 30, 2023
Homeसोनभद्रकोयला मंत्री भारत सरकार ने किया "वृक्षारोपण अभियान 2021" का वर्चुअल शुभारंभ

कोयला मंत्री भारत सरकार ने किया “वृक्षारोपण अभियान 2021” का वर्चुअल शुभारंभ


एनसीएल द्वारा विकसित मुड़वानी डैम इको पार्क का हुआ ऑन लाइन उद्घाटन

अभियान के तहत एनसीएल में हो रहा लगभग 1 लाख पौधों का रोपण

बीना।कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में “आज़ादी का अमृत महोत्सव”“गो ग्रीनिंग” मुहिम के अंतर्गत,कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में,गुरुवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई।अभियान का ई-शुभारंभ माननीय कोयला, खदान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी ने पौधारोपण कर किया। दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता एवं सतत विकास तथा पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के उद्घाटन के अवसर पर, माननीय कोयला, खान एवं रेलवे राज्य मंत्री,भारत सरकार श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन व कोयला मंत्रालय के अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा,सांसद,सीधी श्रीमती रीति पाठक, कलेक्टर,सिंगरौली आरआर मीणा, कार्यकारी निदेशक मण्डल,एनसीएल, स्थानीय जन प्रतिनिधि व वन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के साक्षी बने।


मुडवानी डैम इको पार्क का हुआ उद्घाटन:
कार्यक्रम के दौरान, सिंगरौली क्षेत्र में खदान व इको-पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु, एनसीएल द्वारा विकसित किए जा रहे, 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले मुड़वानी डैम इको पार्क का उद्घाटन किया गया इस इको पार्क के विकास के लिए एनसीएल जयंत और नगर निगम,सिंगरौली के मध्य पूर्व में एमओयू किया गया था। एनसीएल मध्य प्रदेश पर्यटन के साथ मिलकर ,इस पार्क को सिंगरौली इको पर्यटन सर्किट”
से जोड़ कर खदान व इको पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य कर रही है।इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News