—तेलगुड़वा कोन विढमगंज मार्ग हो चुका है गढ्ढों में तब्दील, लोगों को हो रही परेशानी।
संवाददाता कैलाश बिहारी
ओबरा /सोनभद्र – तेलगुड़वा कोन विंढमगंज मार्ग की तत्काल मरम्मत कराए जाने को लेकर कोन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया है कि तेलगुड़वा कोन विंढमगंज मार्ग जो लगभग पिछले एक दशक पूर्व बना है उसकी मौजूदा हालत यह है कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है थोड़ी सी भी बरसात हुई नहीं कि सड़को पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है। पूरी तरह से खस्ता हाल सड़क से व्यापारी,किसान व आम जनता को काफी असुविधा हो रही है।
वहीं व्यापारियों को अपना सामान लाने, ले जाने में भी काफी असुविधा हो रही है।अक्सर रास्ते में ही सामान लेकर आने वाले वाहन खराब हो जा रहे है जिससे व्यापार में कठिनाई उत्पन्न हो रही है ।हालत यह है कि मरीज जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दे रहे है, वही बाइक सवार राहगीर गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे है।व्यापार मंडल ने दिए ज्ञापन में आगे लिखा है की अगर जल्द से जल्द उक्त सड़क को नहीं बनवाया जाता है तो हम सभी व्यापारी अपना अपना प्रतिष्ठान बंद करते हुए बाजार बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे।इस मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक सुशील जायसवाल,लक्ष्मी जायसवाल,अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,महामंत्री जयदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।