विमलेश गुप्ता कोन सोनभद्र।
कोन तेलगूडवा मार्ग पर रामगढ़ बाजार में आज मंगलवार को सुबह करीब 7:00 बजे भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कोन तेलगूडवा मार्ग पर जाम लग गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर चालक व उस पर बैठे लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं । चूंकि यह बहुत ही व्यस्त सड़क है इसलिए रामगढ़ बाजार में जाम की स्थिति बन गई।

मिली जानकारी के मुताबिक भूसे से भरी उक्त ट्रैक्टर-ट्राली तेलगूडवा से कोन की ओर जा रही थी। तड़के करीब सात बजे के आसपास जब वह रामगढ़ बाजार में पहुंची तो सड़क पर बन गए काफी बड़े गड्ढे के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई ।सुबह के समय होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक कम था जिससे कोई बड़ी दुर्घटना से लोग बच गए । आसपास कोई गाड़ी या राहगीर नहीं थे जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी । इसके बाद लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के इंजन को रोड से हटाया गया जिससे गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सका।
