केरलबिग ब्रेकिंग
केरल : वाहन के खाई में गिरने से 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत
केरल में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. राहत बचाव अभियान चलाया गया.
इडुक्की : सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन के खाई में गिर जाने से आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. हादसा बीती रात करीब 11 बजे हुआ. तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन कुमिली-कंबम मार्ग पर यात्रा कर रहा था, जब वह खाई में पलट गया.
वाहन में एक बच्चा समेत 10 लोग सवार थे. दो घायलों को कुमिली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन में अभी भी तीन लोग फंसे हुए हैं. उन्हें वाहन से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. इडुक्की जिला कलेक्टर बचाव अभियान के समन्वय के प्रभारी हैं.
After reading your article, I have some doubts about gate.io. I don’t know if you’re free? I would like to consult with you. thank you.