सोनभद्र । बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समाज के सभी लोगों ने नगर स्थित कुशवाहा भवन पर विश्व गुरु तथागत गौतम बुद्ध का उत्सव एक साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ बुद्ध पूर्णिमा उत्सव मनाया । इस अवसर परभंते आनंद प्रकाश ने त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना कराई तथागत की प्रतिमा के सामने दीपक प्रज्वलित कर लोक कल्याण की मंगल कामना की ।
पंकज कुशवाहा ने त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी । अरुण जी ने त्रिविध पावनी को विस्तार पूर्वक इसके बारे में लोगों को बताया । डॉ संजय कुमार सिंह बताया कि महात्मा बुद्ध ने पूरे विश्व को मानवता करुणा शील शांति प्रेम अहिंसा दया अप दीपो भव का संदेश दिया आप प्रकृति धम्म के अन्वेषक मानवता के संवाहक महान दार्शनिक वैज्ञानिक चिकित्सक पर्यावरणविद तर्कशास्त्री अर्थ शास्त्री समाज शास्त्री थे ।
सारी बातो का विश्लेषण किया जाय तो आज के परिवेश में पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने में बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक है मोहन कुशवाहा ने तथागत गौतम बुद्ध के दिए गए संदेशों पर चलने सामाजिक समरसता को कायम रखने का आवाहन किया ।
सर्वेश कुमार एवं रेशमा सिंह ने समिति के पुस्तकालय को बुद्ध का धम्म देशना किताब उपहार में दिया । सरोज बौद्ध ने महिलाओं को बुद्ध के दिये गए विचारो पर चल कर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए । डॉ दिनेश सिंह , रविकांत कुशवाहा , शशिकांत वर्मा , रवि शावक ,मनीष वर्मा ,विनोद मौर्य ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ।