सोनभद्र /म्योरपुर। म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर लीलासी मार्ग पर नवाटोला बलियरी गांव के पास लीलासी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्वीप डिजायर कार ने सामने की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक कर का शीशा तोड़ते हुए कार के शीशा में घुस गया । कार सवारो ने शीशे में फंसे युवक को शीशा तोड़कर निकाला और मौके से फरार हो गए ।

अटकलें लगाई जा रही है की डिजायर कार चालू न होने के कारण कार सवार कार छोड़ मौके से फरार हो गए । फिलहाल स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना म्योरपुर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुचे एसआई मिट्ठ प्रसाद राजभर मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । थानाध्यक्ष म्योरपुर ने बताया कि युवक की शिनाख्त नही हो पाई है।वहाँ सुरक्षा में चौकीदार को लगा दिया गया है तथा ड्रावर व गाड़ी मालिक की तलाश की जा रही है ।
