डाला ।स्थानीय चौकी क्षेत्र के अघोर सेवा सदन के पास क्रासिंग पर मंगलवार की रात्रि साढे आठ बजे कार व टीपर की टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत कुमार पटेल उर्फ़ अंशु द्वारा घायलो को निजी अस्पताल ले जाया गया। कार सवार 28 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र दीनानाथ, 30 वर्षीय धारा सिंह यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दोनों निवासी बैरपान अनपरा के रहवासी है, कार द्वारा मारकुंडी से अनपरा को जा रहे थे कि डाला चौकी क्षेत्र स्थित अघोर सेवा सदन के पास पहुचते ही क्रासिंग से खनन क्षेत्र से टीपर निकली जो सीधे कार में दाहिने से टक्कर मार दी , टक्कर इतनी तेज थी की कार उछल कर सौ मीटर दूर चली गई। कार सवारों को निकाल कर स्थानीयों द्वारा निजी चिकित्सालय ले जाया जहां चिकित्सक ने दारा सिंह को ट्रामा सेटंर रेफर कर दिया ।
