मिली जानकारी के मुताबिक उरमौरा की तरफ से एक अपाचे बाइक सवार चुर्क की तरफ जा रहा था तभी चुर्क दिशा से आती हुई एक वेगन आर कार युपी 64 एस 0804 से उसकी टक्कर हो गई। वेगन आर कार एक शिक्षक की बताई जा रही है जिसे वह स्वयं ड्राइव कर पत्नी संग कहीं जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार तेज थी जिसकी वजह से वह समय से बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और कार में टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार राजेश्वर पुत्र भुनेश्वर निवासी हरुआ, चुर्क बुरी तरह घायल हो गया। घटना स्थल उसके लहु से लाल हो गया।
प्रत्यक्ष दर्शियो ने इसकी सूचना एम्बुलेंस हेल्पलाइन को दी। मौके पर लोढी चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। घायल का इलाज संयुक्त चिकित्सालय लोढी में चल रहा है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। दोनों वाहनों को चौकी इंचार्ज ने खिंचवा कर लोढी पुलिस चौकी पर सीज कर दिया।