सोनभद्र
कानून- व्यवस्था के चलते पुलिस अधीक्षक ने चलाया ट्रांसफर का चाबुक

आई जी आर एस प्रभारी रहे विनोद यादव मीडिया सेल प्रभारी और पीआरओ बनाये गये ।
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये इंस्पेक्टर- दरोगाओ के कार्य क्षेत्र मे किया फेरबदल , जहां पूर्व में किए गए दो स्थानांतरणों को निरस्त करते हुए उनकी तैनाती बरकरार रखी वही एसओजी प्रभारी रहे संजीव सिंह आई जी आर एस प्रभारी बनाये गये ,आई जी आर एस प्रभारी रहे विनोद यादव मीडिया सेल प्रभारी और पीआरओ बनाये गये ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में किए गए गुर्मा और बभनी थानाध्यक्ष का स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हे अपने पद पर बने रहने को कहा है । इंस्पेक्टर राम स्वरूप वर्मा एसओजी, सर्विलांस प्रभारी बनाये गये जबकि चुर्क चौकी इंचार्ज रहे अजय श्रीवास्तव राबर्ट्सगंज एस आई बनाये गये । पीआरओ रहे अमित त्रिपाठी चुर्क चौकी इंचार्ज बनाये गये