सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष (पूर्व- कैबिनेट मंत्री) अजय राय के आज सोनभद्र प्रथम आगमन पर लगा कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त P.C.C. सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने चंडी तिराहे के पास सैकड़ों सहयोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया और बाइक जुलूस के साथ उन्हें नगर में ले आए ,जहां शीतला माता मंदिर में दर्शन करने के पश्चात वह नगर के सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व- चेयरमैन अजय शेखर जी के घर पर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया ।
इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए अध्यक्ष का काफिला स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा ।वहां पर आशु दुबे ने अपने सहयोगी साथियों के साथ उनको आदिवासियों का पारम्परिक हथियार तीर- धनुष उन्हें भेंट किया। । साथ में गुप्तकाशी क्षेत्र की ओर से शिवद्वार की 11वीं शताब्दी की प्रतिमा भेंट की गयी। आशु दुबे के साथ सहयोगी साथियों में मनोज मिश्रा ,ओम प्रकाश राम , शादाब आलम, अरुण सोनी, शिव शंकर सोनकर, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा , दिनेश तिवारी (दीपू), दीपक कोहली के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।