आज कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष फरीद अहमद व कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को पत्र प्रतिनिधियों के सम्मुख जारी किया गया।घोषणा पत्र जारी करने के उक्त कार्यक्रम में झारखंड राज्य के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा घोरावल विधानसभा के प्रभारी भी उपस्थित थे।पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शानदार इतिहास रहा है और वह जनता से जो भी वादा करती है उसे पूरा भी करती है।इस घोषणा पत्र में भी जो वादे जनता से किये गए हैं कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे पूरा किया जाएगा। घोषणा पत्र की मुख्य बातें निम्नवत हैं–

–बेशिक शिक्षा में खाली पड़े 2.5लाख पदों को भरने का वादा
माध्यमिक शिक्षा के 38000 व उच्च शिक्षा के 8000 खाली पदों को भी भरने का वादा।
संस्कृत शिक्षा से जुड़े माध्यमिक व महाविद्यालय के रिक्त 2000 तथा शारिरिक शिक्षा के रिक्त 32000 पदों पर भी होंगी भर्तियां

आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के 46000 ,आशा बहू के 4000 व पैरामेडिकल स्टाफ 19000 व आयुष विभाग के 8000 खाली पड़े पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देने की कवायद करेगी कांग्रेस।
30 बर्ष से कम उम्र के उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के 5 लाख रुपये तक का कर्ज के लिए एक नई योजना का शुभारंभ होगा।

युवाओं के प्रति होने वाले अंतहीन शोषण व अन्याय को समाप्त कर उसे रोजगार से जोड़ने की प्रतिज्ञा है यह घोषणा पत्र।
कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र में आउटसोर्सिंग की व्यवस्था बन्द करने का वादा किया है तथा संविदा रोजगार को युक्तिसंगत बनाने के साथ ही पुराने संविदा कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित करने का वादा भी किया है।

कांग्रेस पार्टी ने आज जारी अपने घोषणा पत्र में कहा है कि कांग्रेस पार्टी लाभकारी सार्वजनिक उद्योगों के मनमाने निजीकरण को रोकने और भारत की जनता के लिए उनका स्वामित्व बहाल करने की प्रतिज्ञा भी किया है।