देशमहाराष्ट्र

कांग्रेस को ‘अर्बन नक्सल’ का गिरोह चला रहा : प्रधानमंत्री मोदी

वाशिम । महाराष्ट्र । 06 अक्टूबर 24 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस को “अर्बन नक्सलियों का गिरोह” चला रहा है, और उन्होंने इस पार्टी के “खतरनाक एजेंडे” को विफल करने के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की ।

मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों को लूटने और अपनी स्वार्थ सिद्धि वाली राजनीति को लेकर उनकी दशा बेहतर नहीं करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, “कांग्रेस सिर्फ लूटना जानती है। कांग्रेस गरीब को गरीब बनाकर रखती है। कमजोर और गरीब भारत, कांग्रेस को, उसकी राजनीति को बहुत सूट करता है। इसलिए, आप सभी को कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है। आज कांग्रेस को पूरी तरह से अर्बन नक्सलियों का गिरोह चला रहा  हैं।

उन्होंने कहा, “ये (कांग्रेस) हमें आपस में लड़वाना चाहते हैं। पूरा देश देख रहा है, कांग्रेस के खतरनाक एजेंडों को किसका समर्थन मिल रहा है! जो लोग भारत को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं, वे इन दिनों कांग्रेस के सबसे करीबी दोस्त हैं! इसलिए, यह समय एक होने का है ।

उन्होंने कहा, “हाल में, दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गए। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेल कर उस पैसे से ” चुनाव लडना और जीतना चाहती हैं।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। उन्होंने कहा, “अंग्रेजी (ब्रिटिश) हुकूमत की तरह ही कांग्रेस परिवार भी दलित, पिछड़ा, को अपने बराबर नहीं मानता। इन्हें लगता है कि भारत पर एक परिवार की ही हुकूमत रहनी चाहिए, क्योंकि अंग्रेज उन्हें ये हक देकर गए थे! इसीलिए, इन लोगों ने बंजारा समाज के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया  बनाए रखा ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिये, जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी। यह समुदाय भारत की संस्कृति और परम्परा को सहेजता और संवारता आया है।

उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय, ब्रिटिश सरकार ने इस पूरे समुदाय को ही अपराधी घोषित कर दिया था ।  मोदी ने आरोप लगाया, “बाद में, कांग्रेस की नीतियो ने इस समाज को मुख्यधारा से काट कर रखा ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी सरकारों ने किसानों को बदहाल और गरीब बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

उन्होंने आरोप लगाया, “कांग्रेस सरकारों ने किसानों और सिंचाई योजनाओं के लिए आवंटित धन के इस्तेमाल में भ्रष्टाचार किया।

मोदी ने कृषि कर्ज माफी के झूठे आश्वासन संबंधी कांग्रेस के दुष्प्रचार के प्रति लोगों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा, “तेलंगाना में लोग अभी भी ऋण माफी का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक में (मौजूदा) कांग्रेस सरकार ने (पूर्ववर्ती) भाजपा शासन द्वारा शुरू गई सिंचाई योजनाओं को बंद कर दिया ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में, देश को आर्थिक प्रगति की ओर ले जाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के अलावा वित्तीय सहायता के रूप में दोहरा लाभ दे रही है।

उन्होंने कहा कि जब महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार सत्ता में थी, तो उसने पोहरादेवी तीर्थस्थल उन्नयन के काम को धीमा कर दिया था, जिसे देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शुरू किया गया था। लेकिन अब यह 700 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार थी, उसके दो ही एजेंडे थे, पहला- किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को ठप्प करना। दूसरा- इन परियोजनाओं के पैसे में भ्रष्टाचार करना! हम केंद्र से महाराष्ट्र के किसानों के लिए पैसा भेजते थे, लेकिन एमवीए सरकार उसका बंदरबांट कर थी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!