— किसान,व्यापारी,युवा,आम जनमानस की उम्मीद है राहुल गांधी
— मौजूदा स्थिति में महंगाई से है हर वर्ग परेशान
–तेल की बढ़ी कीमतों से किसानों को आ रही है खेती में समस्या
सोनभद्र। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 26 जनवरी से 25 मार्च तक चल रहे “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत घोरावल विधानसभा के परासी गांव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत लोगों से मिले । आशू दुबे ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” के तहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व-राष्ट्रीय अध्यक्ष/सांसद राहुल गांधी आम जनमानस से मिलते हुए जिन भी अनुभवों और समस्याओं से अवगत हुए और उन अनुभवों के आधार पर तथा साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी पूर्वी-जोन के अध्यक्ष/ पूर्व-कैबिनेट मंत्री/ विधायक अजय राय जिस प्रकार से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं और इस अभियान को गति देने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं उसको देखते हुए यह कहना भी कतई गलत नहीं होगा की कांग्रेस पार्टी अपने इस कार्यक्रम से लगातार जिस तरह से आम जनमानस की समस्याओं और अधिकारों की बात कर रही है और उनकी लड़ाई लड़ रही हैं ,उससे आने वाले दिनों में भारतीय राजनीतिक पटल पर अमूल चूल परिवर्तन आने वाला है।

आशु दुबे ने बताया कि राहुल गांधी अपनी भारत यात्रा के दौरान विभन्न पड़ावों पर कहा कि आज हर भारतीय ये महसूस कर रहा है कि आपसी नफरत और झगड़े हमारे देश के विकास के लिए बाधक है। उनको इस बात पर पूरा विश्वास है कि हम समाज में बुराई पैदा करने वाले जाति, धर्म ,क्षेत्र और भाषा के मतभेदों से ऊपर उठेंगे जिससे हमारा सम्यक विकास हो सके। हमारी महानता ‘विविधता में एकता’ की ही हमारी पहचान है। मेरा आप सभी को यही संदेश है ‘डरो मत’ अपने दिल से डर निकाल दो,नफरत अपने आप हमारे समाज से खत्म हो जाएगी। आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस का “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के साथ ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त करने और सब को एक रखने का संदेश देता है । कांग्रेस के आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में बुल्लू कोल , रमेश कुमार ,गौतम आनंद, मनोज कुमार ,अमितेश कुमार, मोहन, रमेश प्रसाद उपस्थित रहे ।
