देश

कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान में नफरत के समान के साथ अब नशे का सामान भी मिलने लगा है : सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली से विंध्यलीडर के संपादक राजेन्द्र द्विवेदी की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली । 04 अक्टूबर 24। दिल्ली में 5600 करोड  रुपए से ज्यादा का नशीले पदार्थ बरामद होने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया और कहा है कि  अभी तक मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान तो मिल ही रहा था, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार को दिल्ली में 5600करोड़ रुपए से ज्यादा का जो नशीला पदार्थ बरामद हुआ है इस मामले में सबसे चिंता की बात यह है कि ड्रग कारोबार के किंगपिंग अर्थात मुख्य आरोपी तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ पदाधिकारी है। उन्होंने बताया कि तुषार गोयल का सोशल मीडिया एकाउंट ‘डिक्की गोयल’ के नाम से है।

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान में नफरत के सामान तो मिल ही रहे थे, अब लगता है नशे का सामान भी मिलने लगा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया को तुषार गोयल का यूथ कांग्रेस द्वारा जारी नियुक्ति पत्र समेत कांग्रेस और उसके (तुषार गोयल) के संबंधों को खुलासा करने वाले कई फोटोग्राफ्स भी दिखाए । उन्होंने कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस ने 24 मार्च  2022को तुषार गोयल का नियुक्ति पत्र जारी किया था । उस नियुक्ति पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी जिक्र किया गया है। नियुक्ति पत्र में लिखा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी के नेतृत्व एवं आशीर्वाद से तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस को मजबूत करेंगे।’

भाजपा नेता ने कहा, ‘देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 5600 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार किंगपिन तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी का बड़ा नेता निकला है। क्या कांग्रेस पार्टी किसी ड्रग माफिया या पैडलर को अपनी पार्टी के पदाधिकारी बनाने के पीछे कोई विशेष उद्देश्य तो नहीं है, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्या ड्रग माफिया या पैडलर को विशेष छूट मिलेगी, जैसा कि पंजाब में हुआ है।’

त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में 2006 – 2013 के बीच में 768  करोड़ रूपए की ड्रग्स की बरामदगी हुई थी। उस समय मुम्बई से पंजाब तक ड्रग की गिरफ्त में था । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2 014 से 2022 के बीच में 22 हजार करोड़ रूपए की ड्रग्स पकड़ी गयी है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, ‘किसी भी देश को बर्बाद करना है तो दो चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। पहला- उस देश की जनता के बीच में भ्रम पैदा करना और दूसरे उस देश की युवा पीढ़ी को ड्रग के दलदल में डुबो देना, युवा पीढ़ी को ड्रग्स का आदी बना देना। देश में भ्रम पैदा करने के लिए अनेक अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों एवं संस्थानों के साथ कांग्रेस पार्टी के संबंध यदा- कदा उजागर होते रहे हैं लेकिन अब उनका ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ गया है। देश के युवाओं को सीधे नशे में डुबोने वाले कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक पदाधिकारी का सीधा संबंध उजागर होना बहुत ही गहरे और खतरनाक संकेत देता है। अर्थात सहज रूप से समझा जा सकता है कि इन लोगों (कांग्रेस पार्टी) के हाथों में थोड़ी भी शक्ति आने से देश पर बहुत ही गहरे और गंभीर संकट आ सकता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!