देश के विकास में समाज के अंतिम व्यक्ति का भी अहम योगदान है-आशु
— 26 जनवरी से 25 मार्च तक चलेगा ” हाथ से हाथ जोड़ो अभियान”
— देश का नौजवान, किसान, व्यापारी के साथ अंतिम व्यक्ति की भूमिका देश के विकास में अहम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ” के तहत आज राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर राबर्ट्सगंज में काशीराम आवास के वार्ड नंबर 8 में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व-अध्यक्ष/ सांसद राहुल गांधी के विचारों को व उनके भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को लोगों के साथ साझा करते हुए, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के संदेश में कहा है कि उन्होंने इस यात्रा के दौरान सभी के बीच सभी के विचारों और उनके परेशानियों को यात्रा में चलते हुए सुना उसके बाद उन्होंने कहा कि आज भारत गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, युवा बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही है, किसान कर्ज के बोझ के तले दबा है ,देश की सारी संपत्ति चंद उद्योगपतियों के कब्जे में है।आज भारत के लोगों को उनकी नौकरी जाने का डर है, उनकी आय कम होती जा रही है और उनके बेहतर भविष्य का जो सपना है वह टूटता जा रहा है ,वर्तमान समय में देश के चारों ओर निराशा का माहौल है। यह बात राहुल गांधी ने अपने संदेश में कही है।
उनके संदेश के साथ ही P.C.C. सदस्य आशु दुबे ने कहा कि “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” आम-जनमानस के हृदय में बसता जा रहा है इसका संदेश सीधे है कि हर व्यक्ति का ,दूसरे व्यक्ति से लगाव, हर-एक लोग एक-दूसरे का साथ सुख-दुख में हाथ पकड़कर चलना/खड़े रहना ये उसके आत्मशक्ति को भी बढ़ावा देता है और जब से हर व्यक्ति का हाथ एक-दूसरे से नहीं जुड़ेगा तब तक ,हम, हमारा समाज , हमारा देश आगे की ओर नहीं बढ़ेगा । इसलिए “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत आम-जनमानस से मिलकर राहुल गांधी के संदेश को उनके पास तक पहुंचाना है ही हमारा मुख्य लक्ष्य है । स्थानीय लोगों के साथ मुख्य रूप से उपस्थित करने वालों में शंकरलाल भारती , अशर्फीलाल सोनकर ,सतीश करवल,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा, अरुण सोनी, श्रीपद भारती , तुलसी सोनी, बिस्मिल्लाह भाई ,सुरेश सोनकर , गुड्डू भाई , बुद्धू ,मनदीप पटेल ,गोविंद यादव ,चुनमुन भारती, गणेश भारती, मोनू भारती,श्री भारती, सुनसुन सेठ,मुन्ना भारती,कमलेश कन्नौजिया,रामधनी पासवान,उपस्थित रहे ।