सोनभद्र । जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों/प्रभारी प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के लिए लखनऊ में भागीदारी भवन गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण एवं राज्यमंत्री संजीव कुमार गोड़ जी द्वारा सोनभद्र के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना सिन्हा को बेस्ट प्रधानाचार्या के रूप में सम्मानित किया गया ।

इस विद्यालय के कक्षा 12 सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत था। प्रदेश के कुल 35 शिक्षकों/प्रभारी प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया, यह समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश पहली इस तरह के समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।