व्यापारसोनभद्र

कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई सम्पन्न,व्यापार मंडल के लोगों ने प्रशासन के समक्ष पेश की अपनी परेशानी

रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र।  आज कलेक्ट्रेट सभागार में नवागत मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया गया, जिसके निराकरण का आश्वासन अध्यक्ष महोदया द्वारा दिया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना से 1317 गांव में पाइपलाइन बिछानी थी परंतु अब तक आधे से भी कम गांव में पाइपलाइन बिछाई जा सकी है।

जिला मुख्यालय की स्थिति य़ह है कि फ्लाईओवर के नीचे बनी साइड की सड़क खोदने से इतनी खराब हो गई है कि आए दिन दो पहिया वाहन से गिरकर लोग जख्मी हो रहे हैं,यह समस्या विगत जून से लगातार बनी हुई है जबकि इस संदर्भ में संबंधितों को विभिन्न माध्यमों से कई बार अवगत कराया जा चुका है। कौशल शर्मा ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आए दिन व्यापारियों की दुकानों में आग लग जा रही है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है । इस संबंध में सरकार ने विद्युत सुरक्षा विभाग बना रखा है जिनका कार्य है बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं की जांच करना एवं दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाना आम जनता और उद्योगों में विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार, कार्यशालाएं, और प्रशिक्षण कार्यक्रम, आयोजित करना परंतु धरातल पर कहीं यह दिखाई नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि विद्युत अधिनियम और नियमों के तहत विद्युत सुरक्षा से संबंधित कानून का पालन सुनिश्चित कराना है जिससे व्यापारी सुरक्षित रह सके। श्री शर्मा ने कहा कि सोनभद्र जिले में कुल 1429 गांव है और एकमात्र जिला अस्पताल जो खुद ही बीमार है। दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को प्रायः वाराणसी रेफर कर दिया जाता है जिनमें अधिकांश मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। हम स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि रेफर किए गए मरीज के पर्चे पर इस बात का उल्लेख अवश्य होना चाहिए कि संसाधन के अभाव में अथवा एक्सपर्ट डॉक्टर के अभाव में। जिससे यह पीड़ित व्यक्ति एवं सरकार को पता चल सके कि किन कारणो से उनके परिजनों का इलाज जिला अस्पताल में संभव नहीं हो सका।

श्री शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल से नगर मुख्यालय की दूरी 5 किलोमीटर होने के कारण एवं रात्रि में कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण प्रायः महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को जिला अस्पताल ले जाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए एक सीटी अस्पताल रावटसगंज नगर में अवश्य खोला जाए जिसकी बिल्डिंग पहले से ही मौजूद है जिसमें संयुक्त चिकित्सालय संचालित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया की आगामी दिनों में दुर्गा पूजा एवम अन्य त्योहार आ रहे हैं लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि विस्तारक उपकरणों से होने वाली प्रदूषण से बीमार ,बुढ़े ,व्यक्तियों एवम छात्रों को काफी असुविधा होती है इसका डेसीबल निर्धारित किया जाए इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा की उच्च न्यायालय एवं सर्वोच न्यायालय द्वारा रिहायशी क्षेत्रों में दिन के समय 55 डेसीबल ,और रात के समय 45 डेसीबल, ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली एवं पानी की मांग बढ़ जाती है इसलिए इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही सावधानी बरती जाए खासकर शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग की समस्या एवं आग बुझाने हेतु अग्नि समन यंत्र एवं अन्य आवश्यक संसाधन एकत्रित कर सतर्कता बरती जाए। संगठन के जिला अध्यक्ष ने कार्यकारी अभियंता उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी के नाम एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को दिया जिसमें इस बात का उल्लेख है की सर्विस लेन की हालत बहुत खराब हो चुकी है इस सड़क पर गहरे गड्ढे टूट-फूट जल भराव की समस्या बनी हुई है जिसके कारण रोजाना यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं पैदल चलने वालों को भारी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है यह समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है और अब तक इसे ठीक करने की कोई पहल नहीं की गई इस स्थिति के चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व्यापारी एवं इन्वेस्टर मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!