कलयुगी बाप ने दुधमुंही बच्ची का गला घोंट सुलाया मौत की नींद
सोनभद्र । 29 अक्टूबर 24 । सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील के हाथी नाला पुलिस थाना अंतर्गत साऊडीह निवासी एक कलयुगी बाप ने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपनी दुधमुंही बच्ची का गला घोंट कर मौत की नींद सुला दिया उल्लेखनीय है कि उसकी बेटी को दशहरे के दिन उसकी पत्नी ने जन्म दिया था। हैरत तो यह हत्यारा बाप खुद अपनी दुधमुंही बच्ची का शव लेकर थाने पहुंच कर घटना सुनाया जिसे सुन कर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के साऊडीह में मंगलवार की शाम एक कलयुगी पिता ने न सिर्फ अपने ही हाथो सत्रह दिन की मासूम बेटी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया बल्कि मासूम का शव लेकर थाने पहुँच गया। पिता के इस दुस्साहसिक घटना को देखकर थाने में हड़कम्प मच गया ।
घटना के सम्बंध में हाथीनाला थाना प्रभारी ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती पुत्र मोती चन्द अपनी पत्नी के साथ बीमार बच्ची दशमतिया जो मात्र 17 दिन की थी, उसे दवा कराने के लिए लेकर जा रहे था कि रास्ते में किसी बात को लेकर पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच रामरति ने मासूम बच्ची को उसकी माँ के गोद से जबरन छीनकर उसका गला दबा कर उसे मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं बाद में वह अपनी मृत बच्ची के शव लेकर थाने भी पहुँच गया और सभी को आपबीती बताया। घटना को सुनकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए । पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी दशहरा के दिन पैदा हुई थी।