करोड़ों की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरप्रांतीय तश्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
—क्राइम ब्रांच और रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
— एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार करने की जानकारी दी
— दोनों तस्कर सीतापुर जिले के बिहारीगंज निवासी मो0 शकील पुत्र मो0 इकबाल और मोहसिन पुत्र मुजबीर अली को पुलिस ने धर दबोचा
— पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के उरमौरा स्थित गोरारी रोड से ट्रक समेत दो अंतरप्रांतीय तस्करों को किया गिरफ्तार
— तलाशी के दौरान ट्रक से 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को किया गया बरामद
–बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है
— एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर ट्रक से अवैध शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे
–एक दिन पूर्व रविवार को भी सोनभद्र पुलिस ने पंजाब से ट्रक से बिहार जा रही 547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किया था बरामद
— दो दिनों में सोनभद्र पुलिस ने ट्रक से बिहार ले जाई जा रही कुल 85 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद
–तस्करों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह, कोतवाली रॉबर्ट्सगंज के प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, उ0नि0 शाहिद यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
— एसपी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की