कभी पूर्वांचल में दहशत का पर्याय रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari) की हार्ट अटैक से मौत
बाँदा (banda news)।
—पिछले कुछ दिनों से माफिया डॉन मुख्तार जेल प्रशासन पर लगातार यह आरोप लगाते रहे कि उन्हें खाने में जहर दिया जा रहा है जिससे धीरे धीरे उनकी तबियत खराब होती जा रही है
—-पिछले हफ्ते ही बाँदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था ,इलाज के बाद उन्हें पुनः जेल भेज दिया गया
—बीती रात पुनः उनकी तबियत बिगड़ने लगी,आनन फानन जेल प्रशासन द्वारा उन्हें बाँदा स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया
—-मेडिकल कालेज में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें रात 8.25 पर इलाज के लिए लाया गया तत्काल डॉक्टरों के पैनल द्वारा उनका इलाज प्रारंभ किया गया पर इलाज के दौरान रात हृदय गति रुकने की वजह से उनकी मौत हो गई।
—फिलहाल मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दहशत के एक अध्याय की समाप्ति हो गयी और पूरे पूर्वांचल के कई जिलों की राजनीति पर माफिया मुख्तार की जो पकड़ थी उसकी मौत के बाद उस पर नई राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू होंगी
—माफिया मुख्तार की मौत से पूर्वांचल का सियासी पारा भले ही गर्म हो गया हो पर एक तबका ऐसा भी है जो माफिया की मौत पर संतोष जताते हुए यह कह रहा है कि ऊपर वाला न्याय जरूर करता है भले ही थोड़ी देर हो जाये