कन्नौज
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, तीन की मौत
कन्नौज । सोमवार देर रात कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया. मंगलवार सुबह तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. कन्नौज में सड़क दुर्घटना में मरने वालों में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी थे.
उल्लेखनीय हैं कि लखनऊ से वापस लौटने के दौरान लग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में अधिशासी अधिकारी समेत तीन घायल हो गए थे. मंगलवार सुबह तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.