लीडर विशेष

कनहर मुख्य बांध का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पर अभी तक डूब क्षेत्र में पूर्ण नहीं हुआ पुनर्वास विस्थापन का कार्य

दुद्धी। कनहर सिंचाई परियोजना के लिए दुद्धी तहसील के अमवार में कनहर नदी पर बनाए जा रहे डैम का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। आपको बताते चलें कि कनहर नदी की मुख्य धारा को रोककर डैम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और मुख्य डैम के दाहिनी तरफ के बांध बांधने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा डैम के बांयी तरफ मुख्य बांध बनाने के लिए मिट्टी व रॉक फिलिंग का कार्य तेजी के साथ दिन रात तेजी के साथ किया जा रहा है।कनहर सिंचाई परियोजना से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष बरसात से पूर्व बायीं तरफ के रॉकफिल का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा और इस साल के बरसात में बांध में पानी भर जाएगा लेकिन अभी तक डूब क्षेत्र के कुछ गांवों को खाली नही कराया गया है।मसलन डूब क्षेत्र के सुंदरी गांव के दर्जनों विस्थापितों को अभी तक विस्थापन पैकेज अर्थात उन्हें विस्थापन का मुवावजा नहीं मिल पाया है।

 इस बात को लेकर उक्त गांव के कुछ विस्थापित शनिवार को तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी के पास प्रार्थना पत्र भी दिए जिसमें विस्थापित सुंदरी गांव के दुधमनिया टोला निवासी शिवब्रत (भरत) पुत्र विशंभर,विजय कुमार पुत्र शिवबृत,हरी प्रसाद पुत्र शिवब्रत ,रामसरन पुत्र हरिलाल उर्फ़ हरखलाल ,जय गोविंद पुत्र मंगरू उर्फ रामसरन,रामचंद्र पुत्र रामसरन हीरा प्रसाद दुन्नी राम आदि विस्थापित ने बताया कि कनहर डैम में पानी भरना चालू हो गया है । अगले कुछ महीनों में बांध बनाने का कार्य पूर्ण भी कर लिया जाएगा और हम लोगो का पहले केवल जमीन का मुआवजा मिला था परन्तु घर खाली करने के लिए अभी तक मुवावजा नहीं दिया गया और अभी हम लोग उसी घर में है लेकिन अभी तक विस्थापन सूची में नाम नही आया है ऐसे में हम लोग कहा जाए।जबकि सिंचाई विभाग द्वारा डूब सीमांकन का जो पिलर बनाया गया है उस पिलर के अंदर ही हम लोग का घर है। कनहर विस्थापितों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है की हम पुनर्वास पैकेज से वंचितों का मौका मुआयना कर पैकेज सूची में नाम जोड़ तत्काल पैकेज दिलाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!