डाला । चोपन थाना क्षेत्र के जोगीया वीर मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह साढे दस बजे कनहर नदी में नहाते वक्त दो ममरे भाई डूब कर लापता हो गए , बच्चों की तलाश मे ग्रामीणों के साथ चोपन पुलिस खोजबीन में जुूट गई है। घटनास्थल पर ओबरा एसडीएम जयनेद्र सिंह ने पहुच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।


कनहर नदी में लापता सुरज के पिता बबलू ने बताया कि सुबह दस बजे मै अपनी पत्नी के साथ गल्ला लेने कोटेदार के यहा चला गया तभी आधे घंटे बाद मेरी बहन चंदा ने कोटेदार के यहां पहुच कर बताया की कनहर नदी नहाने गए दो बच्चे क्रमशः सुरज उम्र 10 पुत्र बबलू व अजय उम्र 11 पुत्र स्व भगवानदास नदी में डूब गए।


दोनो डूबे हुए बच्चे आपस में ममरे भाई है। डूबे हुए बच्चों के साथ सुरज उम्र 09 पुत्र उमेश भी साथ गया था जो अन्य डूबे हुए दो बच्चों को नहाने के लिए शैम्पू लेने कुछ दूर गया था कि पिछे से बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर दौड़ते हुए बोआई करके लौट रही अपनी मां चंदा को सारी बात बताया। बच्चों को डूबने की सूचना मिलते ही कनहर नदी के पास सैकडो लोग पहुच गए। बबलू के साथ मिलकर गांव के बारह लोगों ने चार घंटे तक कनहर नदी खोजबीन की परन्तु किसी का पता नही चल सका।

खोजते खोजते खोजबीन करने वाले सभी लोग थक गए, एक घंटे आराम करने के बाद बबलू पुनः तीन साथियों के साथ ट्यूब लेकर निकाला तब जाकर दोपहर तीन बजे के पास अपने बेटे सुरज का शव बाहर निकाला।दुसरे बच्चे अजय की तलाश अभी भी जारी है।इस दौरान कोटा लेखपाल सुरेन्द्र मिश्रा, हल्का दरोगा राजनारायण यादव, कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो आदि घटना स्थल पर मौजूद रहे।

