अधिकारी ने बताया, ‘कार में सवार लोग नखतराना से मांडवी की ओर जा रहे थे, तभी दावड़ा गांव के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद उसके अंदर घुस गई. दु्र्घटना में कार में सवार कुल छह लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साल की बच्ची और परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया.
भुज. गुजरात के कच्छ जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि एक कार के खड़े ट्रक से टकराने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले के नखतराना कस्बे के पास करीब 12 बजे हुई.

अधिकारी ने बताया, ‘कार में सवार लोग नखतराना से मांडवी की ओर जा रहे थे, तभी दावड़ा गांव के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद उसके अंदर घुस गई. दु्र्घटना में कार में सवार कुल छह लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साल की बच्ची और परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया.

अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान कस्तूरबेन गोस्वामी (53), संगीताबेन गोस्वामी (25), परेश गोस्वामी (50) और मानभर (3) के रूप में हुई है. बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आकड़ो के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं में प्रति दिन 426 या हर घंटे 18 लोगों की जान जाती है.